ICC says, Most corrupt bookies in international cricket are Indians. The ICC has been carrying out investigations on deep rooted corruption in Sri Lankan cricket but amid that, its Anti Corruption Unit official Alex Marshall revealed an alarming fact: most of the bookies indulging in corrupt practices are Indians.
#ICC #ViratKohli #MSDhoni
इंट्ररनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी श्रीलंका क्रिकेट में भ्रष्टाचार की गहरी पैठ की जांच करने में लगा है लेकिन इसकी भ्रष्टाचार विरोधी इकाई के अधिकारी ने दावा किया है कि इस तरह की भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल ज्यादातर सट्टेबाज भारतीय हैं | गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरूआत में श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनत जयसू्र्या आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लघंन करने के मामले में लपेटे में आ गए |